उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आगामी 14 फरवरी को गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इन खेलों में देशभर के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी का आदेश
समापन समारोह को देखते हुए नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है, जिससे छात्र एवं शिक्षक इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।
वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों की बड़ी संख्या
समारोह में करीब ढाई हजार वीवीआईपी और दो हजार वीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा, स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में 11 हजार लोग इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे।
बिना पास प्रवेश वर्जित, डिजिटल स्क्रीन पर लाइव प्रसारण
गृह मंत्री अमित शाह के वीवीआईपी प्रोटोकॉल के कारण, बिना पास स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए विशेष रंगीन पास वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
समापन समारोह को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हल्द्वानी में सड़क किनारे डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी, जहां से लोग स्टेडियम के अंदर की गतिविधियां देख सकेंगे। इसके अलावा, दूरदर्शन पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।