पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने 2 फरवरी 2025 को थलीसैंण थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी (11वीं कक्षा की छात्रा) को करण उर्फ राहुल अग्रवाल नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया।
शिकायत पर पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी करण उर्फ राहुल अग्रवाल (28 वर्ष), निवासी बेड़ागांव, पट्टी मनियारस्यूं, कलजीखाल, पौड़ी गढ़वाल को देहरादून रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही अपहृत नाबालिग को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।
न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा गया
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने आरोपी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि की। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसपी पौड़ी का बयान
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि महिला अपराधों के प्रति पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। ऐसे मामलों में भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।