देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक बार फिर से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। मंगलवार शाम कैंट की ओर से आ रही एक आई-20 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में एक बुलेट सवार को टक्कर मार दी।
हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कार का बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, जबकि बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार चालक और तीन युवतियों के साथ ही बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, कार चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर फांदकर दूसरी दिशा में पहुंच गई और पेड़ से टकरा गई। उसी समय सामने से आ रहा बुलेट चालक कार की चपेट में आ गया।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद उसका एक टायर फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने शराब का सेवन किया था। पुलिस ने पुष्टि के लिए चालक का मेडिकल परीक्षण कराया है।
हादसे में घायल हुए ये लोग:
- नीरज बोरा – निवासी आईटीबीपी सीमा द्वार (कार चालक)
- परी – निवासी विजय पार्क
- अन्यया – निवासी विजय पार्क
- लतिका – निवासी विजय पार्क
- हरीश चमोली – निवासी अनार वाला जोड़ी गांव (बुलेट चालक)
11 नवंबर 2024 को हुआ था भीषण हादसा
इससे पहले 11 नवंबर 2024 को ओएनजीसी चौक पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें 06 युवक-युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था।
स्थानीय लोग इस चौक पर बार-बार हो रहे हादसों को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।