जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित अटरिया रोड पर आज भाजपा नेता ने शराब के नशे में धुत पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा की पिटाई कर दी। यह झगड़ा एक छोटी-सी कहासुनी के बाद शुरू हुआ।
दरोगा की पिटाई में भीड़ भी शामिल
भाजपा नेता ने जैसे ही शराबी दरोगा को पीटना शुरू किया, मौके पर मौजूद कई लोगों ने भी उसमें साथ दे दिया। भीड़ ने दरोगा को घेरकर जमकर मारपीट की। इससे गुस्साए दरोगा ने भी भाजपा नेताओं को गालियां दीं और अपनी वर्दी उतार फेंकी। लेकिन भीड़ का गुस्सा यहीं नहीं थमा, लोगों ने दरोगा के कपड़े फाड़कर लगातार हाथापाई जारी रखी।
दिनदहाड़े घटना से इलाके में सनसनी
इस दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन के लिए यह घटना एक गंभीर चुनौती बन गई है।
एसएसपी ने किया कड़ा ऐलान
इस पूरे मामले पर जब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने साफ कहा कि “प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वर्दी पहने दरोगा के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने पहले मारपीट की। इसलिए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।”
नेता को पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, न कि कानून हाथ में लेना चाहिए था
अगर दरोगा ने शराब पी भी रखी थी, तो भाजपा नेता को इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देनी चाहिए थी। कानून को हाथ में लेकर किसी पुलिसकर्मी की सार्वजनिक रूप से पिटाई करना पूरी तरह गलत है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और दोषियों को क्या सजा मिलती है।