रुड़की: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का इलाज जारी है।
पांच साल से थे रिलेशनशिप में, परिवारों ने किया रिश्ता नामंजूर
मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव का है, जहां 25 वर्षीय रजत और 21 वर्षीय मनु बीते पांच वर्षों से प्रेम संबंध में थे। हालांकि, उनके परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और दोनों की अलग-अलग जगह सगाई करा दी। इसी से आहत होकर दोनों ने 9 फरवरी को खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजनों ने जब उन्हें घर पर नहीं पाया तो तलाश शुरू की। कुछ देर बाद खेत में दोनों को अचेत अवस्था में पड़ा देख तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, मंगलवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
युवती की मौत के बाद परिवार ने युवक रजत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की मां कमलेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि रजत दो दिन पहले मनु को बहला-फुसलाकर ले गया था और उसने ही उसे जहरीला पदार्थ खिलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऋषभ पंत की जान बचा चुका है रजत
रजत वही युवक है जिसने 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड सीमा के पास हुए भीषण कार हादसे में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को जलती कार से बाहर निकाला था। इस बहादुरी के लिए ऋषभ पंत ने रजत और उसके दोस्त निशु को स्कूटी गिफ्ट की थी। उस दौरान रजत काफी सुर्खियों में रहा था।