वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है।
मंदिर के कपाट आगामी 4 मई को सुबह 6 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। इसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की शुरुआत होगी, और इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी।